दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में होने वाली सुबह की प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी है। यह कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से बचने के लिए किया गया है।
दिल्ली सरकार ने एहतियातन राष्ट्रीय राजधानी के पांचवीं तक सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए। इस बीच, केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राज्यों को रैपिड एक्शन कमेटी गठित करने और जिला कलेक्टर की निगरानी में ब्लॉक व गांव स्तर पर टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सिर्फ यही नहीं दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी बंद कर दिया है।