मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले यूरोप में सब्जियों के कारण एक खतरनाक बीमारी के पनपने से कई लोग बीमार हो गये थे.स्थानीय सरकार ने इसके कारणों के खोजबीन के लिए प्रयास शूरू किया. सूत्रों के अनुसार इन बीमारियों के पीछे भारतीय सब्जियां भी कारण रहीं. जांच में भारतीय सब्जियों व फलों के बिना प्रोसेसिंग के ही निर्यात करने का पता चला,जिसके आधार पर यह पाबंदी का निर्णय लिया गया है. एपीएमसी भाजी मार्केट के संचालक शंकर पिंगले ने नवभारत को बताया कि भारतीय किसानों की सब्जियों पर कोई अन्न प्रक्रिया नहीं होती, सरकार ने ऐसी व्यापक व्यवस्था नहीं की है. फिलहाल बिना प्रोसेसिंग फल सब्जियों के निर्यात पर रोक से सैकड़ों निर्यातकों व किसानों को भारी नुकसान हो रहा. हम केन्द्र सरकार से इस बारे में सकारात्मक पहल की अपील करते हें कि ऐसे नियम बनाए जाएं कि भारतीय फल-सब्जियां यूरोपीय देशों के नियमों के अंर्तगत बेची जा सकें.
सब्जियों से सेहत का खतरा