चीन में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की भारत में आने की आहट है मुंबई और बिहार के बाद तीन संदिग्ध मरीजों की पहचान दिल्ली में भी हुई है। ऐसे संदिग्धों के इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल को चुना गया है। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरएमएल प्रधान सेंटर होगा। वहां इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आरएमएल अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीज ऐडमिट किए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों मरीज पिछले कुछ दिनों में चीन से आए हैं और तीनों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। आरएमएल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया, जहां पर आठ बेड रिजर्व रखे गए हैं। सोमवार को अस्पताल में इलाज की तैयारी को लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम ने दौरा किया। वहीं, एम्स में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है।
दिल्ली कोरोना वायरस की आहट, आरएमएल अस्पताल में तीन संदिग्ध भर्ती