अधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर भी आरमएएल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम चीन से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही है। अच्छी बात यह है कि अभी तक इस वायरस का कोई पॉजिटिव केस भारत में नहीं आया है। जो तीन मरीज आरएमएल अस्पताल में ऐडमिट हुए हैं, वो कुछ दिन पहले चीन से आए हैं, जिसमें से एक मरीज करीब एक महीने पहले चीन से वापस आया है। उन्हें कुछ दिक्कत हो रही थी, इसलिए वह इलाज के लिए पहुंचे हैं। बाकी दो मरीज भी चीन से लौटे हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के बयान के अनुसार अस्पताल में करॉना वायरस के जोखिम को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है। संस्थान ने वायरस के संदिग्धों से निपटने के लिए एक अलग वॉर्ड बनाया है। एम्स ऐसे संदिग्धों के मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी जरूरी इंतजामों को भी पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान में इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की टीम भी तैयार की गई है। " alt="" aria-hidden="true" />
अधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर भी आरमएएल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम चीन से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही है।