देवरिया। उपनगर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का औपचारिक उद्घाटन सांसद रोवद्र कुशवाहा ने। कहा, खेलकूद से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। छात्र जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद बेहद जरूरी है। समुचित शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य संवर सकता है। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी भाटपार रानी ओमप्रकाश ने कहा कि छात्रों का भविष्य उनकी प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत नींव पर ही निर्भर है। सभा कुंवर ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सरकार पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा दे रही है। विद्यालय के निदेशक रितेश चंद्रा एवं प्रधानाचार्य राकेश मिश्र ने आभार प्रकट किया। इस दौरान शिक्षक ऋषि गुरुंग, ममता गुरुंग, ग्राम प्रधान पप्पू प्रसाद आदि मौजूद रहे।
खेलकूद से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है : रविन्द्र कुशवाहा