पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ी देवरिया निवासी ऋषिकेश उर्फ शेरू विश्वकर्मा पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा का दूसरा मकान अमेठी मंदिर के समीप है। जिसमें ऋषिकेश टिंबर की दुकान चलाते थे। दुकान में ही दूसरी मंजिल पर उनका ड्राइवर कमलेश अपने परिवार के साथ रहता है। घटना की रात किसी ने ऋषिकेश को फोन किया कि तुम्हारे पिता शराब के नशे में विवाद कर रहे हैं। वह घर से दुकान के पास पहुंचा और उन्हें समझा कर दुकान पर ले आया। यहां दोनों के बीच विवाद हो गया। उसके बाद रात में वहीं बरामदे में वह सोने गया तो पिता ने पास रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर व गर्दन के नीचे लगातार प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ड्राइवर व मृतक का पिता फरार हो गए। कोतवाली पुलिस मृतक के हमलावर पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने कहा कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है
बाप ने कुल्हाड़ी से बेटे को मौत के घाट उतारा