जेएनयू में उग्र हुआ प्रदर्शन

 जेएनयू छात्र विरोध दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय आज सुबह से दिल्ली पुलिस और छात्राओं के बीच जंग का अखाड़ा बना हुआ है। दोपहर होते-होते जंग और तेज हो गई है। पुलिस और छात्रों में भिड़ंत की खबर है। इस दौरान दो बैरिकेड भी टूटे हैं। दोनों ओर से कई बार हाथापाई की नौबत आई। स्थल के मुख्य गेट पर जुटे छात्रों को पुलिस ने थोड़ा सा पीछे किया है और पुलिस जवान भी यहां पहुंचे हैं। दोनों के बीच जारी संघर्ष से दो बेरीकेड भी टूट गए हैं।


प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है, इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आई हैं। छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सुबह प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को जबरन बसों में डाला गया। दोपहर में उग्र प्रदर्शन होता देखकर पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।


जेएनयू के छात्रों ने आज सुबह से मार्च निकाला, यह विरोध मार्च फीस बढ़ोतरी के खिलाफ था।
छात्र-छात्राएं वाइस चांसलर के खिलाफ जेएनयू कैंपस के बाहर लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन के जोरदार होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई बार छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई है। फिलहाल प्रदर्शन जारी है। छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />


जेएनयू कैंपस में पिछले 15 दिनों से फीस वृद्धि के साथ अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं। फीस में इजाफे के बाद छात्रों का कहना है कि 40 फीसद गरीब छात्र कैसे पढ़ाई करेंगे।


लेकिन इससे पहले जेएनयू छात्र संघ के चारों प्रतिनिधियों ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। छात्र संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि हमें छात्रावास की फीस बढ़ाने के मुद्दों पर अशावासन दिया गया है। हालांकि अभी भी छात्रों और पुलिस के बीच गतिरोध जारी है। वहीं, सुबह ऑडिटोरियम के अंदर चल रहे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु मौजूद थे, तो बाहर छात्र-छात्राओं को जोरदार प्रदर्शन जारी रहा।


मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार जेएनयू प्रशासन ने दीक्षांत समारोह वसंत कुंज स्थित ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सभागार में रखा गया है और जेएनयू के तीसरे दीक्षा समारोह स्थल के बाहर विश्वविद्यालय के छात्रों की तरफ से छात्रावास की फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के ऑडिटोरियम से पहले जहां समरोह हो रहा है, वहां पर बेरिकेडिंग लगा कर छात्रों को रोका गया है। इसके चलते नेल्सन मंडेला मार्ग पर जाम लग गया है। वहीं, पुलिस छात्रों से अनुरोध कर रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।


देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस समेत कई अन्य मांगों को लेकर आज से जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच खबर आई है कि पुलिस और छात्रों के बीच जेएनयू दीक्षा समरोह स्थल पर संघर्ष बढ़ता जा रहा है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि दीक्षांत समारोह के बीच कैंपस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का कहना है कि बिना सस्ती शिक्षा के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह उन्हें मंजूर नहीं है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं प्रदर्शन जारी रहेगा।


यह है छात्रों की मांगें यह है कि:— प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लिया जाए। हॉस्टल में छात्रों से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाए। हॉस्टल में आने-जाने के लिए समय सीमा को खत्म किया जाए। हॉस्टल में ड्रेस कोड नहीं लागू किया जाए। नया हॉस्टल मैन्यू पूरी तरह रद किया जाए।



Popular posts
27 मार्च को हाईकोर्ट ने मुस्तफाबाद कैंप से निकाले गए विस्थापित लोगों के लिए भोजन, चिकित्सा और आश्रय मुहैया करवाने के आदेश दिए थे। न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा और नवीन चावला की पीठ के समक्ष दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि कैंप से विस्थापितों के लिए उत्तर पूर्वी जिले में मोहल्ला क्लीनिक संचालित है। पीठ को बताया कि हिंसा के बाद मुस्तफाबाद ईदगाह में बनाए गए राहत शिविर को कोरोना वायरस के खतरे के कारण खाली कराया गया था। अब उन लोगों से संपर्क करके उन्हें लॉकडाउन की स्थिति में भोजन, पानी, मेडिकल और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।
उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा के दौरान बेघर हुए लोगों को चिकित्सा और भोजन मुहैया कराने के आदेश पर दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सरकार ईदगाह कैंप से निकलने वाले लोगों की तलाश कर रही है। यह पता करने की कोशिश की जा रही है विस्थापितों को चिकित्सा और भोजन की आवश्यकता है या नहीं?
मुस्तफाबाद कैंप में हिंसा के बाद 275 परिवार रह रहे थे। कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों को कैंप से निकाले जाने के खिलाफ शेख मुजतबा फारूक की ओर से याचिका दायर कर सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी कि कैंप से निकाले लोगों के लिए कैंप को फिर से खोला जाए, ताकि लोग सड़कों पर ना रहेें। इसके साथ लोगों के लिए पर्याप्त भोजन, चिकित्सा और पेयजल की मांग की गई। इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि 23 और 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के दौरान 53 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से ज्यादा लोगों घायल हुए थे। इस दौरान कई परिवारों के घरों में आग लगा दी गई थी, जिस कारण काफी लोग बेघर हो गए थे।
सैनिटाइजर का प्रयोग हो सकता है जानलेवा
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश